मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 21, 2024 1:42 अपराह्न

printer

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात, विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर हुई चर्चा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। श्री प्रधान सिंगाापुर दौरे पर हैं। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने स्कूली शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और अनुसंधान में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

 

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, चर्चा तीन प्रमुख स्तंभों: प्रतिभा, संसाधन और बाजार के माध्यम से साझेदारी को मजबूत करने पर केंद्रित थी। श्री प्रधान ने कहा कि भारत सिंगापुर को विशेष रूप से डीप टेक, स्टार्टअप और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने में एक विश्वसनीय ज्ञान भागीदार के रूप में देखता है।