अक्टूबर 21, 2024 1:17 अपराह्न

printer

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के अध्‍यक्ष प्रोफेसर तान एंग च्ये के साथ की चर्चा, सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित थी बातचीत

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने आज नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर – (एनयूएस) के अध्‍यक्ष प्रोफेसर तान एंग च्ये के साथ चर्चा की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री प्रधान ने कहा कि ये चर्चा दोनों शैक्षणिक संस्‍थानों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए मौजूदा अवसरों के प्रयोग और शिक्षा और अनुसंधान से जुड़े सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित थी।

 

उन्‍होंने कहा कि ये संस्‍थान विभिन्‍न क्षेत्रों में आपसी सहयोग से कई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय युवाओं की उच्‍च शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने और शिक्षा प्रणाली को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहुंचाना भारत की राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मुख्‍य लक्ष्‍य है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला