मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 20, 2024 8:44 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज से सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया की सात दिवसीय यात्रा पर जाएंगे

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज से सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया की सात दिन यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा से शिक्षा में पारस्परिक हित के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग, भागीदारी और तालमेल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। अपनी यात्रा के पहले चरण में वे सिंगापुर में दो दिन के प्रवास के दौरान कल भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। अगले दिन, श्री प्रधान सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और उप प्रधानमंत्री गान किम योंग और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे।

 

ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन दिन यात्रा के दौरान, शिक्षा मंत्री इस महीने की 23 तारीख को मेलबर्न में शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर एमपी से मिलेंगे। वे ऑस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन में पूर्ण अधिवेशन भी देंगे।

 

श्री प्रधान 24 अक्टूबर को प्रारंभिक बचपन शिक्षा कार्यबल को शिक्षित करने में साझेदारी के अवसरों की जानकारी के लिए सिडनी में ऑबर्न लॉन्ग डे चाइल्ड केयर सेंटर का दौरा करेंगे। वह नवोन्वेषी अनुसंधान विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे और दूसरे ऑस्ट्रेलिया भारत शिक्षा और कौशल परिषद में भाग लेंगे।

 

इस महीने की 25 तारीख को वे ग्रानविले साउथ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स हाई स्कूल और मैक्वेरी पार्क इनोवेशन डिस्ट्रिक्ट का दौरा करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला