केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज दिल्ली में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री प्रधान ने कहा कि वह और उनकी टीम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन में नई जमीन तैयार करने, देश के सीखने के परिदृश्य को भविष्य के लिए तैयार करने और भारत को 21वीं सदी को ज्ञान अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
राव इंद्रजीत सिंह ने आज सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पदभार ग्रहण किया। जी किशन रेड्डी ने कोयला और खान मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कोयला और खान दोनों मंत्रालय भारत को कोयला और खनन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प, निष्ठा, समर्पण, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेंगे।