केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्कूली शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री प्रधान ने कहा कि मंत्रालय शिक्षा प्रणाली को आधुनिक तथा सीखने की प्रक्रिया को अधिक आनन्दायक और छात्र केंद्रित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय देश के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चे विकसित और समृद्ध भारत के माध्यम बनेंगे, इसलिए प्रत्येक छात्र को राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लाभ मिलना चाहिए।
Site Admin | सितम्बर 19, 2025 7:25 पूर्वाह्न
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्कूली शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक की
