केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा प्रणाली में डिजिटलीकरण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया है। श्री प्रधान ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद-एनसीईआरटी के 65वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर श्री प्रधान ने पीएम ई-विद्या मोबाइल एप्लिकेशन, दीक्षा 2.0 सहित अन्य पहलों की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता और पाठ्यक्रम विकास को बढ़ावा देना है। श्री प्रधान ने भारत के शिक्षा क्षेत्र की प्रगति में एनसीईआरटी की भूमिका की भी सराहना की।
Site Admin | सितम्बर 1, 2025 4:12 अपराह्न
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा प्रणाली में डिजिटलीकरण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया है
