केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज दिल्ली में भारतीय भाषा समर कैंप, भारतीय भाषाओं में प्राइमर और विशेष मॉड्यूल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस समर कैंप से विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा के साथ-साथ अन्य भाषाएं सीखने में भी सहायता मिलेगी।
भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की प्रशंसा करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे देश के शिक्षकों का कद बढ़ा है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतियोगिता में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों में रुचि लेने का आग्रह किया।