केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज नई दिल्ली में भारतीय सांकेतिक भाषा के लिए पीएम ई-विद्या डीटीएच चैनल नंबर 31 का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय कौशल विकास और शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में श्रवण बाधित बच्चे, विशेष शिक्षक, आईएसएल-प्रमाणित दुभाषिए और श्रवण बाधित समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिए काम करने वाले संगठन भाग लेंगे।
इस नए डीटीएच चैनल की संकल्पना आईएसएल को एक भाषा और एक स्कूली विषय दोनों के रूप में बढ़ावा देने के लिए की गई है, ताकि इसे व्यापक दर्शकों के लिए आसान बनाया जा सके। यह चैनल स्कूली बच्चों, शिक्षकों और शिक्षाविदों के लिए सीखने की सामग्री का प्रसार करेगा, जिसमें करियर मार्गदर्शन, कौशल प्रशिक्षण, मानसिक स्वास्थ्य, संचार कौशल और कक्षा-विशिष्ट पाठ्यचर्या सामग्री जैसे विषय शामिल होंगे।