केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- बीएचयू के 13वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वे बनारस हिन्दु विश्व विद्यालय में शोध संबंधी क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए चार सौ करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
वे स्वतंत्रता भवन में होने वाले दीक्षांत समारोह में विभिन्न विषयों के एक हजार नौ सौ 54 स्नातकों को उपाधि भी प्रदान करेंगे। वे असाधारण प्रदर्शन करने वाले 60 छात्रों को पदक भी प्रदान करेंगे।