केंद्रीय शहरी राज्यमंत्री तोखन साहू आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शहरी मामले संस्थान की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में सीआईटी आईआईएस के दूसरे चरण की समीक्षा की गई। इसके तहत अट्ठारह शहर चुने गए हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ का बिलासपुर भी शामिल है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिस्पर्धात्मक रूप से चुनी गई पहलों को वित्त पोषण प्रदान करना और एक परिपत्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। ये परियोजनाएं मुख्य रूप से नगरपालिका स्तर पर एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन, राज्य स्तर पर जलवायु-उन्मुख सुधार गतिविधियों और राष्ट्रीय स्तर पर संस्थागत विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
Site Admin | सितम्बर 11, 2024 7:52 अपराह्न
केंद्रीय शहरी राज्यमंत्री तोखन साहू आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शहरी मामले संस्थान की समीक्षा बैठक में शामिल हुए
