केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने आज कहा कि देश की विद्युत वितरण कंपनियों – डिस्कॉम्स ने 2024-25 में सत्ताइस सौ करोड़ रुपये से अधिक का लाभ दर्ज किया है। आईआईटी दिल्ली परिसर में विद्युत और विनियमन उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह बात कही।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार आगामी बजट सत्र में विद्युत अधिनियम में संशोधन लाएगी जिससे इस क्षेत्र में होने वाले घाटे को कम किया जा सकेगा।
विद्युत और विनियमन उत्कृष्टता केंद्र का उल्लेख करते हुए विद्युत मंत्री ने कहा कि इससे विद्युत क्षेत्र में महत्वपूर्ण नियामक सुधार शुरू होंगे जिनसे देश को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि भारत को विश्व द्वारा निर्धारित नियमों और मानदंडों का पालन करने के बजाय अपने नियम बनाने चाहिए और अन्य देशों के लिए भी नियम निर्धारित करने चाहिए।