मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2025 9:07 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी में एन.डी.आर.एफ की टीम ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित

केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी में एन.डी.आर.एफ की टीम ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित किया। इसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया।
 
कार्यक्रम में आपदाओं से बचाव, प्राथमिक उपचार, स्ट्रेचर के इम्प्रोवाइजेशन तरीकों और खोज-बचाव में उपयोग होने वाले उपकरणों की जानकारी दी गई। टीम प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे राज्य में चलाए जा रहे हैं।  डिप्टी कमांडेंट अवनीश पुरोहित की देखरेख में 2 सितंबर तक जिले के लगभग 15 स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम होंगे। इसी क्रम में आज घनसाली ब्लॉक तथा 2 सितंबर तक चंबा, थौलधार, प्रतापनगर और जाखणीधार विकासखंडों में भी आयोजन किए जाएंगे।