नवम्बर 6, 2025 12:10 अपराह्न

printer

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने लैटिन अमरीकी देश इक्वाडोर की विदेश मंत्री गैब्रिएला सोमरफेल्ड से मुलाकात की

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने लैटिन अमरीकी देश इक्वाडोर की विदेश मंत्री गैब्रिएला सोमरफेल्ड से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने राजनीति, व्यापार, फार्मास्यूटिकल्स, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के साथ अन्य क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा की।

 

 

बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और इक्वाडोर के राजनयिक प्रशिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्री गैब्रिएला सोमरफेल्ड ने आज सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमने राजनयिक प्रशिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा और सुश्री सोमरफेल्ड ने कल संयुक्त रूप से इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में भारतीय दूतावास का उद्घाटन किया।

 

 

इससे इक्वाडोर के साथ साझेदारी को मज़बूत करने की भारत की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया गया। सुश्री मार्गेरिटा ने इक्वाडोर के व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों से बातचीत की और भारत तथा इक्वाडोर के द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।