केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज में आज ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ के तहत स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री और सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने महुआ स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में साफ सफाई की। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण किया और स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने लोगों से स्वच्छता और वृक्षारोपण के क्रियाकलापों को अपनाने का आग्रह किया।