केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आईआईटी-बीएचयू की ओर से आयोजित स्टूडेंट काउंसलिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने इस प्रतिस्पर्धात्मक दौर में छात्र-छात्राओं को तनाव से बचने की सलाह दी। वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं पर अपने भविष्य निर्माण के लिए अतिरिक्त दबाव होता है, जिससे वे कई बार तनाव का शिकार हो जाते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवा अपने कार्य और जिंदगी में संतुलन स्थापित कर तनाव से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष के बजट में बारह सौ करोड़ रुपए मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवंटित किए हैं जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत भी मानसिक रोगियों के उपचार की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने वित्त मंत्री से प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम में आईआईटी-बीएचयू के निदेशक पीके जैन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
News On AIR | अक्टूबर 8, 2023 6:34 अपराह्न | UP NEW | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आईआईटी-बीएचयू की ओर से आयोजित स्टूडेंट काउंसलिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया
