मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 14, 2024 2:04 अपराह्न

printer

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक में धर्मस्थल के पास एक कार्यक्रम को संबोधित किया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सरकार डिजिटल लेनदेन को सक्षम करने के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में निवेश कर रही है। कर्नाटक में धर्मस्थल के पास एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इससे लाभार्थियों तक धनराशि पहुंचने में मदद मिलेगी और उन्‍हें जमीनी स्तर पर मुनाफा होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी। वित्त मंत्री ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनने की दिशा में देश की यात्रा में महिला नेतृत्व को महत्‍वपूर्ण बताया।

 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैबिनेट ने हाल में कृषि, स्वास्थ्य और शहरी विकास के क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने के लिए तीन उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने श्री क्षेत्र धर्मस्थल ग्रामीण विकास परियोजनाएसकेडीआरडीपी द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की, जो महिलाओं को सशक्त बनाता है। नाबार्ड और एस के डी आर डी पी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच लाभ वितरित करना था।