मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 11, 2024 7:52 अपराह्न

printer

केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद पनगढ़िया ने रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमण्डल के सदस्यों के साथ बैठक की

केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद पनगढ़िया ने आज रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमण्डल के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर पनगढ़िया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए विनिर्माण इकाइयों की स्थापना पर जोर देना होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते अधोसंरचना में अतिरिक्त व्यय भार आता है। उन्होंने कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है। नियद नेल्लानार योजना के तहत इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने केन्द्रीय वित्त आयोग से प्रदेश के विकास के लिए वित्तीय सहायता की मांग की।

इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने भी राज्य की वित्तीय स्थिति और आवश्यकताओं के संबंध में आयोग के समक्ष अपनी बात रखी। बैठक के दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्य के संबंध में एक प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।