केंद्रीय विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों के साथ बातचीत की। सरकार के भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत लगभग 70 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय राजधानी का दौरा किया। इन विद्यार्थियों में से आधे विद्यार्थी ऐसे परिवारों से हैं जिनके परिजन जम्मू-कश्मीर की हिंसात्मक घटनाओं में मारे गए हैं।
विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान जितेंद्र सिंह ने उन्हें नई प्रौद्योगिकी सीखने और नए स्टार्टअप अवसरों का लाभ उठाने की सलाह दी।