जनवरी 8, 2025 9:46 अपराह्न

printer

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अटल नवाचार मिशन – की उच्च-स्तरीय समिति की बैठक को किया संबोधित

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि दूसरा अटल नवाचार मिशन उद्यमशीलता को बढ़ावा देने, सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ाने और स्टार्ट-अप को बनाए रखने के लिए उद्योग संबंधों को समन्वित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आज नीति आयोग में अटल नवाचार मिशन – की उच्च-स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए, उन्‍होंने मजबूत स्टार्टअप सुनिश्चित करने के लिए उद्योग से जुडने का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि सहयोग के साथ वित्त पोषण का दृष्टिकोण नवाचार में जवाबदेही और साझा जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है।