नवम्बर 4, 2025 12:20 अपराह्न

printer

केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री जितिन प्रसाद ने बुखारेस्‍ट में रोमानिया की विदेश मंत्री ओआना सिल्विया तोएयु से मुलाकात की

 
वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍यमंत्री जितिन प्रसाद ने बुखारेस्‍ट में रोमानिया की विदेश मंत्री ओआना सिल्विया तोएयु से मुलाकात की। मंत्रालय ने बताया है कि बैठक के दौरान व्‍यापार बढ़ाने, निवेश आकर्षित करने और व्यापक भारत-यूरोपीय संघ आर्थिक ढांचे के भीतर लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करने पर मुख्‍य रूप से चर्चा की गई। दोनों पक्ष निष्‍पक्ष और संतुलित भारत-यूरोपीय संघ मुक्‍त व्‍यापार समझौते पर सहमत हुए। 
 
 
दोनों नेताओं ने भारत और रोमानिया के बीच स्थिर व्‍यापार और निवेश समझौतों की समीक्षा की। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में रोमानिया को भारत का निर्यात एक अरब तीन करोड़ डॉलर से अधिक हो गया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में समग्र द्विपक्षीय व्यापार लगभग दो अरब 98 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग वस्तुओं, फार्मास्यूटिकल्स और सिरेमिक जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में आपूर्ति श्रृंखला संबंधों को गहरा करने और दोनों पक्षों में बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए मानकों, परीक्षण और निवेश साझेदारी में सहयोग को सुविधाजनक बनाने पर सहमति व्यक्त की।