मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 5:02 अपराह्न

printer

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार की अनुसंधान विकास और नवाचार योजना का उपयोग करने का किया आग्रह

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग जगत से जीवंत भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार की अनुसंधान विकास और नवाचार योजना का उपयोग करने का आग्रह किया है। आज नई दिल्ली में 17वें सीआईआई ग्लोबल मेडटेक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, श्री गोयल ने भारतीय मेडटेक उद्योग की, उल्लेखनीय वृद्धि और लचीलेपन के लिए सराहना की। उन्होंने भारत को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मेडटेक के योगदान की सराहना की। उन्‍होंने इसे किफायती, उच्च-गुणवत्ता वाले चिकित्सा उपकरण प्रदान करने में वैश्विक अग्रणी बनाने की आवश्‍यकता पर बल दिया। मंत्री ने कहा कि सरकार भारत और दुनिया के लिए उच्च-गुणवत्ता वाले, किफायती स्वास्थ्य सेवा समाधान प्रदान करने में मेडटेक क्षेत्र के प्रयासों की सहायता करने के प्रति वचनबद्ध है।