मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 17, 2024 9:06 अपराह्न

printer

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज इटली में जी-7 व्यापार मंत्रियों के सम्‍मेलन में अपने समकक्षों के साथ बैठकें कीं

 

 

 

    केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज इटली में जी-7 व्यापार मंत्रियों के सम्‍मेलन में अपने समकक्षों के साथ बैठकें कीं। सम्‍मेलन में श्री गोयल की भागीदारी दर्शाती है कि व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के साथ जुड़ना आवश्‍यक है।

    सम्‍मेलन से अलग, श्री गोयल ने यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के साथ गहरे आर्थिक संबंधों और विदेश व्यापार समझौतों पर चर्चा की। उन्होंने महत्वपूर्ण खनिजों, अर्धचालकों, फार्मा और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए सहयोग का आह्वान किया। श्री गोयल ने थ्री सी – कोविड, संघर्ष और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए मजबूत साझेदारी की आवश्यकता पर बल दिया।

    श्री गोयल ने इटली के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मामलों तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो ताजानी के साथ बातचीत की। उन्‍होंने यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष वाल्डिस डोम्ब्रोव्स्की, न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैक्ले, ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्‍ड्स और जर्मनी के आर्थिक मामलों और जलवायु कार्रवाई  मंत्री डॉ. रॉबर्ट हैबेक के साथ भी चर्चा की।