केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल रेजियो कैलाब्रिया में जी-7 व्यापार मंत्रियों की बैठक के आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए मंगलवार को इटली की दो दिवसीय यात्रा पर जाऐंगे। इस दौरान, श्री गोयल जी-7 देशों के व्यापार मंत्रियों और आउटरीच सत्र में भाग लेने वाले अन्य देशों के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह यात्रा भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले व्यापार और निवेश के अवसरों को दर्शाने के रणनीतिक प्रयासों को रेखांकित करती है। केंद्रीय मंत्री जी-7 व्यापार मंत्रियों की बैठक के आउटरीच सत्र में वैश्विक व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला के लिए भारत के दृष्टिकोण को भी स्पष्ट करेंगे। श्री गोयल व्यापार बढ़ाने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए किए गए महत्वपूर्ण सुधारों और पहलों पर प्रकाश डालेंगे।
केंद्रीय मंत्री अपनी इटली यात्रा से पहले स्विट्जरलैंड के वाणिज्य मंत्री के साथ व्यावसायिक और आधिकारिक बैठकों के लिए रविवार और सोमवार को स्विट्जरलैंड में होंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और स्विट्जरलैंड के बीच द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापक साझेदारी को और मजबूत करना, गहरे आर्थिक संबंधों और पारस्परिक विकास को बढ़ावा देना है।