केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की ब्रुसेल्स यात्रा कल संपन्न हो गई। इस दौरान उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते-एफटीए को आगे बढ़ाने के लिए यूरोपीय संघ के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफ्कोविक के साथ विस्तृत चर्चा की।
सोशल मीडिया पोस्ट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि यह वार्ता काफी व्यापक और अत्यंत उपयोगी रही तथा इससे कई लंबित मुद्दों को सुलझाने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि इस बातचीत से एक मजबूत समझौते की नींव पड़ी है जो भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार, निवेश, नवाचार और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह वार्ता विकास की संभावनाओं को बढ़ाएगी और दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर चल रही वार्ता दोनों अर्थव्यवस्था को करीब लाने और परस्पर लाभकारी संबंध बनाने का अवसर प्रदान करती है।