मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2024 9:02 अपराह्न

printer

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने आज पीलीभीत में सब्जियों से भरे ट्रक को दुबई के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने आज पीलीभीत में सब्जियों से भरे ट्रक को दुबई के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि जनपद में उत्पादित सब्जियां खाड़ी देशों तक निर्यात की जाएंगी। इसके लिए निर्यातकों को उनका मंत्रालय हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा।

 

इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री ने निर्यातक जागरूकता सम्मेलन को संबोधित किया। श्री प्रसाद ने कहा कि सब्जियों व अन्य स्थानीय उत्पादों को विदेशी बाजार तक भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने बेहतर काम करने वाले कई निर्यातकों को सम्मानित भी किया।