केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने आज शिल्प दीदी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए नई दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में चल रहे ‘शिल्प दीदी महोत्सव’ का दौरा किया। यह महोत्सव 16 अगस्त से शुरू हुआ जो 31 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर श्री गिरिराज सिंह ने शिल्प दीदियों से बातचीत की और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को जाना तथा समझा। श्री सिंह ने कहा कि यह महोत्सव शिल्प दीदियों को अपनी बाजार पहुंच बढ़ाने तथा अपने हस्तशिल्प निर्माण के लिए नए ग्राहकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से एक अनूठा मंच प्रदान करता है।
आकाशवाणी से बातचीत में कोलकाता की कांथा कलाकार शिप्रा घोष ने बताया कि उनका परिवार चार पीढ़ियों से इस कला को व्यवसाय के रूप में अपना रहा है। वे हाथ से मुद्रित रेशम, शॉल और दुपट्टे का उत्पादन कर रहे हैं।
बिहार की मधुबनी कलाकार सपना ने कपड़ा मंत्री से अपनी मूल भाषा मैथिली में बातचीत के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि शिल्प दीदी कार्यक्रम ने अपने काम को प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर प्रदान किया है।