मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 8:03 अपराह्न

printer

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अमृतसर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने पर पीएम का आभार जताया

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने आज श्री माता वैष्णो देवी कटरा और पवित्र नगरी अमृतसर के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है। यह ट्रेन माता वैष्णो देवी और श्री हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर जैसे महत्वपूर्ण पवित्र स्थलों को जोड़ेगी।
 
उन्होंने कहा कि यह आधुनिक और आरामदायक ट्रेन न केवल श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि कटरा और अमृतसर के बीच पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देगी।
 
हमारे जालंधर संवाददाता ने बताया है कि कटरा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाने के बाद, जनता और नेताओं ने पठानकोट, जालंधर सिटी, ब्यास तथा अमृतसर रेलवे स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्वागत किया। एक छोटी बच्ची ने भारत सरकार की इस पहल का स्वागत किया।