मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 10, 2025 2:08 अपराह्न

printer

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने आंध्र प्रदेश में वाटरशेड महोत्सव पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

केंद्रीय संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने लोगों से वर्षा जल संचयन और ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने आज आंध्र प्रदेश के गुंटूर में वाटरशेड महोत्सव पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में कई कल्याणकारी और विकास योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल की सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा जितनी महत्‍वपूर्ण है और केंद्र सरकार जल संरक्षण के लिए वाटरशेड परियोजनाओं को बढ़ावा दे रही है।

 

राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने कहा कि 2021 से 2026 तक, 13 हजार करोड़ रुपये के परिव्यय वाले वाटरशेड कार्यक्रम के दूसरे चरण को पूरे देश में लागू किया जा रहा है। केन्‍द्रीय मंत्री ने बताया कि हर साल 25 हजार तालाबों का पुनरुद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी के उचित उपयोग से उत्पादकता छह गुना बढ़ सकती है, भूजल स्तर 3 मीटर बढ़ सकता है और किसानों को सालाना दो से तीन फसलें उगाने में मदद मिल सकती है।

 

महोत्सव के एक भाग के रूप में, वेंगलयापलेम में 21 एकड़ के अमृत सरोवर तालाब को बगीचों, पैदल पथ और बच्चों के लिए खेल के मैदानों के साथ एक मनोरम क्षेत्र में विकसित किया गया है। भूमि संसाधन विभाग के सचिव मनोज जोशी ने कहा कि सरकार स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से देश भर में जल संरक्षण के प्रयासों को वित्त पोषित कर रही है। उन्होंने इस क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति करने वाले राज्यों की सराहना की। इस अवसर पर “एन्‍स्‍योरिंग वॉटर सिक्‍योरिटी, नर्चरिंग वेस्‍टलैंड, एम्‍पॉवरिंग रूरल लाइवलीहुड-राजस्‍थान” पुस्तक का भी विमोचन किया गया।