मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2024 1:06 अपराह्न

printer

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां बताई, एक राष्ट्र एक चुनाव पर भी प्रकाश डाला

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए सरकार के पहले 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रु. आवंटित किए हैं। आज थूथुकुडी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के लिए सरकार ने महिला नेतृत्व वाले परिवारों के लिए तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के 11 शहरों में एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। राज्य में रेलवे के विकास के लिए 6300 करोड़ रुपये आवंटित किये गये। श्री मुरुगन ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा से राष्ट्र का बहुत सारा धन बचेगा। उन्होंने इस मुद्दे को भटकाने के लिए विपक्ष को दोषी ठहराया। उन्‍होंने बताया कि सरकार ने राज्य में मछुआरों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि विदेश मंत्रालय श्रीलंकाई जेलों में बंद मछुआरों की रिहाई के लिए तत्काल कदम उठा रहा है।