सितम्बर 26, 2023 1:03 अपराह्न | संशो. एमपी-आईएसएसी

printer

केंद्रीय राज्‍य मंत्री कौशल किशोर ने इंदौर में इंडिया स्‍मार्ट सिटीज कॉन्क्‍लेव 2023 के पहले दिन एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

केंद्रीय शहरी विकास और आवासन राज्‍य मंत्री कौशल किशोर ने आज सुबह इंदौर में इंडिया स्‍मार्ट सिटीज कॉन्क्‍लेव 2023 के पहले दिन एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसमें स्‍मार्ट शहरों की पुरस्‍कार विजेता परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।
 
इस अवसर पर श्री कौशल किशोर ने कहा कि सरकार शहरों और देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव के लिए प्रयास कर रही है। उन्‍होंने कहा कि सरकार देश को स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ बनाने के लिए भी काम कर रही है।
 
केन्‍द्रीय आवासन और शहरी मामलों का मंत्रालय मध्‍यप्रदेश के इंदौर में दो दिन के इंडिया स्‍मार्ट सिटीज कॉन्क्‍लेव 2023 का आयोजन कर रहा है। इसके अंतर्गत कल राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चौथी इंडिया स्‍मार्ट सिटी पुरस्‍कार प्रतियोगिता 2022 के विजेताओं को सम्‍मानित करेंगी। समारोह में उन सभी एक सौ स्‍मार्ट सिटी की भागीदारी होगी जो शहरों के विकास में आमूल परिवर्तन की प्रक्रिया का नेतृत्‍व कर रहे हैं और शहरी नवाचार में सबसे आगे हैं। यह कार्यक्रम विभिन्‍न शहरों को इस मिशन के अंतर्गत अपने उल्‍लेखनीय कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करेगा ताकि उनकी सहायता से देश में भविष्‍य में शहरों में बदलाव की रूपरेखा तैयार की जा सके।