मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 30, 2024 7:26 अपराह्न

printer

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल छत्तीसगढ़ के प्रवास पर

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल इन दिनों छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के प्रवास पर है। उन्होंने अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान बाल मित्र पुस्तकालय, जैविक कृषि, नव गुरुकुल और एसएचसी सेंटर घोटपाल का अवलोकन किया। सबसे पहले, केन्द्रीय राज्यमंत्री दंतेवाड़ा के चिंतालंका ग्राम स्थित बालमित्र पुस्तकालय पहुंची। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बच्चों के साथ रुबरु होकर उनकी विभिन्न गतिविधियों को देख कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
इसके बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कारली ग्राम में जैविक कृषि कर रहे प्रगतिशील किसान देवचंद यादव द्वारा की जा रहे जैविक खेती को देखा। इस अवसर पर श्रीमती पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का जैविक कृषि की ओर बढ़ना एक प्रेरणादायक पहल है। इसके अलावा केन्द्रीय राज्य मंत्री ने जावंगा स्थित नवगुरुकुल केंद्र का भी अवलोकन किया।
उन्होंने गीदम स्थित पचास बिस्तर वाले मातृ शिशु स्वास्थ्य सेंटर का भी अवलोकन किया और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही गीदम ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम घोटपाल स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री ने यहां उपस्थित मितानिनों, चिकित्सकों के साथ-साथ मरीजो के साथ भी चर्चा की।