स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जोर देते हुए कहा है कि वैश्विक खाद्य व्यापार को बढ़ाने के लिए खाद्य मानकों का सामंजस्य होना महत्वपूर्ण है। वे आज नई दिल्ली में वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन 2024 के तहत आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने वैज्ञानिक रूप से स्वीकृत खाद्य मानकों को लागू करके उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने पर बल दिया। सुश्री पटेल ने कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण तथा कोडेक्स एलिमेंटेरियस एक स्वस्थ और सुरक्षित खाद्य प्रणाली की दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैव प्रौद्योगिकी और टिकाऊ खेती का अनुकूलन महत्वपूर्ण है।
Site Admin | सितम्बर 21, 2024 1:40 अपराह्न
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन के तहत आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित किया
