अगस्त 17, 2024 6:02 अपराह्न

printer

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं से अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के दिए निर्देश

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पिथौरागढ़ में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों, किसानों और महिलाओं को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया है। बैठक में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और उन्हें समय पर पूरा करने को कहा। पत्रकारों से बातचीत में श्री टम्टा ने कहा कि कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में सड़कों की स्थिति सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार ने खाका तैयार कर लिया है और जल्द ही इसे अमल में लाया जाएगा।