केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पिथौरागढ़ में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों, किसानों और महिलाओं को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया है। बैठक में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और उन्हें समय पर पूरा करने को कहा। पत्रकारों से बातचीत में श्री टम्टा ने कहा कि कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में सड़कों की स्थिति सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार ने खाका तैयार कर लिया है और जल्द ही इसे अमल में लाया जाएगा।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 6:02 अपराह्न
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं से अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के दिए निर्देश
