सड़क, परिवहन और राजमार्ग तथा कॉरपोरेट कार्य राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने पूरे तेलंगाना में सड़क किनारे अतिरिक्त 22 सुविधाएं विकसित करने की घोषणा की है। उन्होंने कोमारम भीम आसिफाबाद जिले में कल मंदामर्री टॉल प्लाजा के निकट स्थित सड़क किनारे उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ट्रक चालकों के लिए ईंधन स्टेशन, विद्युत वाहन चार्जिंग प्वाइंट, स्वच्छ शौचालय, पेयजल, पार्किंग क्षेत्र, भोजनालय और शयनगृह सहित आवश्यक सुविधाएं विकसित कर रहा है।
श्री मल्होत्रा ने बाद में आसिफबाद में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण शहरी मिशन के अंतर्गत डेढ करोड़ रूपए की लागत से निर्मित केंद्रीय पुस्तकालय का दौरा किया। उन्होंने देश के 119 आकांक्षी जिलों के विकास की सरकार की वचनबद्धता दोहराई।