केंद्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने आज महाराजगंज में एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यशाला में शिरकत की। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले 11 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सिद्धार्थनगर से सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश दुनिया की चौथे नम्बर की अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है।
पिछले दस वर्षों में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने जापान को भी बाहर करके दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गए। हमारी देश की विकास दर सेवन पॉइंट फाइव पर्सेंट है। चाइना फॉर पॉइंट फाइव है। मुझे लगता है किसी फील्ड में अगर हम देखें तो आज भारत ने एक अभूतपूर्व तरक्की की है।