केंद्रीय राज्यमंत्री निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया ने आज कानपुर में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के 89 वे स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने चीनी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे किसानों को सम्मानित किया साथ ही अत्याधुनिक उपकरण युक्त टिश्यू कल्चर लैब का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि चीनी के क्षेत्र में हमारे देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर तरक्की के नए आयाम हासिल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से इथेनॉल उत्पादन को गति मिली है और हम एथेनॉल ब्रांडेड पेट्रोल प्रोग्राम को सही तरीके से आगे बढ़ रहा आज हमारा देश नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में निरंतर तरक्की के नए आयाम हासिल कर रहा है।