मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 8:02 अपराह्न

printer

केंद्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद जितिन प्रसाद ने कई गांवों का दौरा कर लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं

केंद्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद जितिन प्रसाद ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत की कलीनगर तहसील के कई गांवों का दौरा कर लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं और वहां मौजूद अधिकारियों को जन-समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया। श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सभी वर्गो के सर्वांगीण विकास और कल्याण के लिए काम कर रही है। इस दौरान स्थानीय सांसद श्री प्रसाद ने कलीनगर में सरकारी अस्पताल खुलवाने का आश्वासन भी दिया।

 

पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ही फसलों की कई नई प्रजातियां जारी कर किसानों को बड़ा उपहार दिया है। इससे न सिर्फ उत्पादकता बढ़ेगी बल्कि किसानों की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।