केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में बागेश्वर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिजली, पानी और सड़कों से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए, जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में बागेश्वर, कपकोट और गरुड़ ब्लॉक के खंड विकास अधिकारियों पर बैठक के नाम पर खानापूर्ति करने पर उन्होंने जिलाधिकारी को तीनों ब्लॉक अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।