केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा पिथौरागढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बीआरओ और जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में श्री टम्टा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की योजनाएं समय पर और गुणवत्ता के साथ आम जनता तक पहुंचाई जाएं। उन्होंने धारचूला से लिपुलेख तक सड़क चौड़ीकरण के दौरान भूमि अधिग्रहण और मुआवजे से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना और बीआरओ, मंत्रालय तथा जिला प्रशासन को जल्द समाधान करने को कहा। केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने बताया कि सरकार लिपुलेख बॉर्डर तक सड़क को जल्द टू लेन बनाना चाहती है, और इसके लिए सभी संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।