केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने तेलंगाना सरकार को किसानों की वास्तविक माँग को पूरा करने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है और अधिकारियों से आवश्यकतानुसार यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। कल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने नई दिल्ली में श्री नड्डा से मुलाकात की और राज्य में उर्वरकों की उपलब्धता पर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने खरीफ के मौसम को देखते हुए जुलाई और अगस्त के महीनों में यूरिया की निर्बाध आपूर्ति का अनुरोध किया था। बैठक के दौरान, श्री नड्डा ने राज्य में यूरिया की अत्यधिक खपत पर भी चिंता व्यक्त की, जो मिट्टी के दीर्घकालिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
उर्वरक विभाग के सचिव रजत कुमार मिश्रा ने प्रधानमंत्री मातृ-भूमि के पुनरुद्धार, जागरूकता सृजन, पोषण और सुधार कार्यक्रम – प्रधानमंत्री–प्रणाम प्रणाम योजना के बारे में जानकारी दी, जो राज्य सरकारों को रासायनिक उर्वरकों की अत्यधिक खपत को कम करने और उर्वरकों के सतत और संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करती है। उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों से यूरिया को गैर-कृषि कार्यों में उपयोग किए जाने के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा राज्य सरकार के विभिन्न जिलों में उर्वरकों का समान वितरण सुनिश्चित करने को भी कहा।