मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 8:31 अपराह्न

printer

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने नई दिल्ली में मेडिकल उपकरण उद्योग को मजबूत बनाने के लिए एक योजना की शुरूआत की

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में मेडिकल उपकरण उद्योग को मजबूत बनाने के लिए एक योजना की शुरूआत की। इस अवसर पर रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और औषध विभाग के सचिव अरुणीश चावला भी उपस्थित रहे। श्री नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि यह योजना एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह भारत को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगी।

राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत मेडिकल उद्योग के लिए महत्वपूर्ण संभावनाएं हैं। सचिव अरुणीश चावला ने कहा कि इस योजना में 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना से चिकित्सा उपकरण क्लस्टरों के लिए सामान्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा क्षमता निर्माण और कौशल विकास के साथ आयात निर्भरता कम होगी। इससे चिकित्सा उपकरणों के निर्माण को भी प्रोत्साहन मिलेगा।