केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में मेडिकल उपकरण उद्योग को मजबूत बनाने के लिए एक योजना की शुरूआत की। इस अवसर पर रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और औषध विभाग के सचिव अरुणीश चावला भी उपस्थित रहे। श्री नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि यह योजना एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह भारत को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगी।
Launched the Scheme for Strengthening the Medical Device Industry in New Delhi today.
The medical device industry is a vital pillar of healthcare delivery, and this comprehensive scheme targets critical areas within the sector. It focuses on the manufacturing of key components… pic.twitter.com/AFCrzvBvMA
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 8, 2024
राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत मेडिकल उद्योग के लिए महत्वपूर्ण संभावनाएं हैं। सचिव अरुणीश चावला ने कहा कि इस योजना में 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना से चिकित्सा उपकरण क्लस्टरों के लिए सामान्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा क्षमता निर्माण और कौशल विकास के साथ आयात निर्भरता कम होगी। इससे चिकित्सा उपकरणों के निर्माण को भी प्रोत्साहन मिलेगा।