मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 18, 2024 10:51 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ आज विशाखापत्तनम में आईएनएस निर्देशक के जलावतरण समारोह में भाग लेंगे

 
 
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ आज विशाखापत्तनम में नौसेना गोदी में भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक हाइड्रोग्राफिक पोत आईएनएस निर्देशक के जलावतरण समारोह में भाग लेंगे।
 
यह पोत जलक्षेत्र का सर्वेक्षण करने के साथ नौवहन और समुद्री परिचालन में सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक बार में समुद्र में 25 दिनों से अधिक समय तक रह सकेगा। आईएनएस निर्देशक देश के जलक्षेत्र का मानचित्रण करने और अपने विदेशी सहयोग सर्वेक्षणों के माध्यम से हिंद महासागर में भारत की रणनीतिक उपस्थिति मजबूत करेगा।
 
आईएनएस निर्देशक में 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री प्रयुक्त हुई है। लगभग तीन हजार 800 टन वजनी और 110 मीटर लंबा यह पोत दो डीजल इंजनों से चलता है।