मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 12, 2024 5:57 अपराह्न

printer

केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित किया

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। पहले चरण में उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मत डाले जांएगे। जनता को लुभाने के लिए भाजपा, कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों और  निर्दलीय उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने आज चमोली के गौचर, चम्पावत जिले के लोहाघाट और उधमसिंह नगर के काशीपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों का उल्लेख करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि देश अब मजबूत राष्ट्र बन गया है। चमोली के गौचर में आयोजित जनसभा में श्री सिंह ने कहा कि भारत, पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है लेकिन यदि भारत के मामलों में कोई भी दखल देता है तो उसे जवाब दिया जाएगा।  
कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन में विभिन्न क्षेत्रों में घोटाले हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दस सालों में विकास के कई काम किए और उनकी सरकार के किसी भी मंत्री पर अब तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नही है।