केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री रक्षा खड़से ने अगरतला में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा संचालित खेल प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) का अघोषित दौरा किया। वे व्यापक ‘पूर्वोत्तर संपर्क सेतु’ संवाद पहल के तहत त्रिपुरा की दो दिन की यात्रा पर हैं। श्रीमती खड़से ने प्रशिक्षण सुविधाओं की गहन समीक्षा की, प्रशिक्षकों के समर्पित कार्य का अवलोकन किया और एथलीटों की प्रगति का आकलन किया। उन्होंने एसटीसी की आधुनिक सुविधाओं और समग्र तैयारियों का भी निरीक्षण किया, जो क्षेत्र के खेल पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
श्रीमती खड़से आज उनाकोटी जिले में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करेंगी और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगी।