मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2024 7:00 अपराह्न

printer

केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने कल शनिवार को नवा रायपुर में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए संचालित योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। श्रीमती ठाकुर ने अधिकारियों से कहा कि वे जमीनी स्तर पर योजनाओं की स्थिति का नियमित निरीक्षण करें और महिलाओं तथा बच्चों की बेहतरी के लिए हरसंभव मदद करें। साथ ही लाभार्थियों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें योजना के लाभ से अवगत कराएं। बैठक में महतारी वंदन योजना, एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम, बाल संरक्षण, आंगनबाड़ी सेवाएं, प्रधानमंत्री मातृ वंदना और सखी वन स्टॉप सेंटर सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला