केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी न्यूयॉर्क में आयोजित यूएनसीएसडब्ल्यू के 69वें सत्र में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं के समग्र विकास के लिए भारत सरकार की पहल पर राष्ट्रीय वक्तव्य दिया।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि महिला एवं बाल कल्याण के लिए प्रतिबद्धता को सुदृढ़ बनाना हमारी प्राथमिकता है।