सितम्बर 14, 2024 9:15 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रखी देश के सबसे बड़े ड्रेजर की आधारशिला, समुद्री क्षमताओं को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है यह कदम

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने कोचीन शिपयार्ड में बनने वाले देश के सबसे बड़े ड्रेजर की आधारशिला रखी है, जो भारत की समुद्री क्षमताओं को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। ड्रेजर मशीन के जरिए नदियों, नहरों और बंदरगाहों की खुदाई कर उनके आकार को बढ़ाया जाता है ताकि इनकी क्षमताओं का विस्‍तार किया जा सके।गोदावरी नाम के ट्रेलिंग सक्शन हॉपर ड्रेजर, को ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के लिए बनाया जा रहा है। हॉपर की क्षमता 12,000 घनमीटर है और इसे नीदरलैंड्स के रॉयल आईएचसी के सहयोग से बनाया जाएगा। एक बार चालू होने के बाद, यह देश में निर्मित तकनीकी रूप से सबसे उन्नत ड्रेजर होगा, जो भारत की ड्रेजिंग क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा। यह निर्माण केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल की दिशा में एक बड़ा कदम है।