केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने आज पीएम-कुसुम, पीएम- जन मन और ‘धरती आबा- जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ जैसी प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इन्हें इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
संवाद के दौरान जनजातीय और ग्रामीण पृष्ठभूमि के लाभार्थियों ने बिजली और स्वच्छ ऊर्जा तक पहुंच बनाने के अनुभवों को साझा किया और अपने दैनिक जीवन में आए बदलावों के बारे में बताया। लाभार्थियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, आजीविका, सुरक्षा और जीवन में आई गरिमा के बारे में भी बात की। केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर इन योजनाओं से मिली उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि सरकार समावेशी विकास तथा वंचित क्षेत्रों के दूर-दराज के इलाकों में सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।