केन्द्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान दुर्ग जिले के नगपुरा में आयोजित मोर मकान-मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास के तहत आठ लाख से अधिक मकान दिए गए और इस वित्तीय वर्ष में तीन लाख से अधिक मकान दिए जा रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की पात्रता के लिए केन्द्र सरकार ने लोगों के हित में तीन महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव गरीबी से मुक्त बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कृषि योजनाओं के लिए राज्य को एक सौ बयासी करोड़ रूपए से अधिक दिए गए हैं। आज उन्होंने दो सौ तीन करोड़ रूपए और देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित थे। इससे पहले, केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने नगपुरा स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर में पूजा-अर्चना की।