मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 2, 2025 8:36 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब में बाढ़ से प्रभावित किसानों को हर सम्‍भव सहायता का आश्‍वासन दिया

 
 
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब में बाढ़ से प्रभावित किसानों को केन्‍द्र की ओर से हर सम्‍भव सहायता का आश्‍वासन दिया है। श्री चौहान ने कल नई दिल्ली में कृषि क्षेत्र की राष्ट्रव्यापी स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। श्री चौहान ने बैठक के दौरान विभिन्न राज्यों में वर्षा की स्थिति की समीक्षा की और पंजाब के कुछ हिस्सों में बाढ़ से प्रभावित हुई फसलों के बारे में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा भी की। श्री चौहान ने कहा कि वह जल्द ही पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और व्यक्तिगत रूप से किसानों से मुलाकात करेंगे।
 
 
श्री चौहान ने राज्‍यों में खाद्यान्न फसलों और बागवानी की प्रगति की समीक्षा भी की।